प्रगतिशील किसान की टीम को राज्य के बाहर परिभ्रमण को लेकर किया रवाना

प्राकृतिक खेती के उन्नत किस्म के उत्पादक की जानकारी प्राप्त करने को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र वीरभूम पश्चिम बंगाल भेजा गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 6, 2026 7:08 PM

लखीसराय. जिले के प्रगतिशील किसान की टीम को राज्य के बाहर परिभ्रमण को लेकर रवाना किया गया है. जिले के 18 किसान की टीम को विभिन्न तरह की सब्जियां एवं प्राकृतिक खेती के उन्नत किस्म के उत्पादक की जानकारी प्राप्त करने को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र वीरभूम पश्चिम बंगाल भेजा गया है. आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि इससे किसान आत्मनिर्भर बनकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे, साथ ही किसानों के खेत के मिट्टी की उर्वरक शक्ति, संरचना एवं सूक्ष्मजीवों के गतिविधि में सुधार आयेगा और किसान के फसल उत्पादकता में वृद्धि होगी. इससे किसान आरती स्थिति से भी मजबूत होने किसान टीम के साथ उप परियोजना निदेशक रिंटू नंदी, सहायक तकनीकी प्रबंधक चानन चंद्रदेव मुर्मू भी साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है