आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों से 17 शराबियों को किया गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने अलग-अलग स्थानों से 17 शराबियों को किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 27, 2025 9:37 PM

लखीसराय. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उत्पाद विभाग की पुलिस के द्वारा शराब व शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नशे की हालत में 17 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया चौक से दो लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के हेमताबाद निवासी मो साजिर के पुत्र अनवर व बड़हिया थाना क्षेत्र के ही चुहरचक निवासी रंजीत राम के पुत्र किशोरी राम शामिल है. लखीसराय थाना क्षेत्र के इंग्लिश से बालगुदर निवासी योगेंद्र रजक के पुत्र धीरज कुमार व इंगलिश वार्ड नंबर चार निवासी मो इस्लमान के पुत्र मो मुन्ना को तथा महादेव टॉकीज के समीप से पुरानी बाजार निवासी स्व आनंदी विश्वकर्मा के पुत्र श्रवण विश्वकर्मा, छोटी दरगाह वार्ड नंबर 11 निवासी मो हैदर के पुत्र मो निशार व संतर मुहल्ला वार्ड 13 निवासी अर्जुन चौधरी के पुत्र रवींद्र चौधरी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. कजरा थाना क्षेत्र के कजरा से नौ लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इसमें पश्चिम चंपारण जिला के इनरवा थाना क्षेत्र के क्यारी वार्ड सात निवासी भुआरी राम के पुत्र करीमन राम, लखीसराय जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड छह निवासी विशुनदेव मंडल के पुत्र प्रमोद मंडल, मानिकपुर वार्ड 12 निवासी सुनील पासवान के पुत्र निक्की पासवान, कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर वार्ड चार निवासी महेंद्र साव के पुत्र प्रिंस कुमार, उसी गांव के टिकम मांझी के पुत्र बिरजू मांझी व पचकौरी मांझी के पुत्र अजून मांझी, भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कासरी गांव निवासी केदार मांझी के पुत्र विनोद मांझी, कजरा थाना क्षेत्र के केशोपुर वार्ड नंबर चार निवासी राम प्रसाद साव के पुत्र प्रेम कुमार साव, किऊल थाना क्षेत्र के हकिमगंज निवासी प्रदीप तांती के पुत्र नीतिश कुमार एवं उसी गांव के मरहूम शरीफ के पुत्र मो वकील शामिल है. सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है