केंद्रीय सहायता योजना से बना नाला कुछ ही दिनों में क्षतिग्रस्त

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कवादपुर के मानिकपुर गांव में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्मित पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण हुआ था

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 9, 2026 5:59 PM

-नाला निर्माण में गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल सूर्यगढ़ा. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कवादपुर के मानिकपुर गांव में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्मित पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण हुआ था. कार्य के बाद कुछ ही दिनों में नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है. सूचना बोर्ड के अनुसार यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कवादपुर के वार्ड संख्या दो-तीन में रामजी प्रसाद की दुकान से पवन साहू के घर तक कराया गया था. इस परियोजना की स्वीकृत लागत 37 लाख 47 हजार 775 रुपये बतायी गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसके कारण निर्माण के चंद दिनों बाद ही नाला का ढक्कन टूट गया और नाले की संरचना कमजोर हो गयी है. स्थानीय लोगों प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार, बेंजामिन मिश्र आदि का कहना है कि नाले में बने गड्ढों के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. रात्रि के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है. जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो आवागमन और जल निकासी की समस्या और गंभीर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है