प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी विदाई

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी विदाई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 28, 2025 9:52 PM

सूर्यगढा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में रविवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ सूर्यगढ़ा इकाई द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानांतरण के उपरांत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन अमित पटेल ने किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप भी मौजूद रहे. वक्ताओं ने श्री पाठक के सेवाकाल की मुक्त कांठों सराहना की. माला पहनकर, गुलदस्ता देकर व उपहार भेंट कर अभिवादन किया गया. संघ द्वारा नये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि को भी गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया गया. मौके पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजकुमार वर्मा, महेंद्र साव, राम बदन सिह, राम पदारथ सहनी, मोहम्मद लाली, अभिनव कुमार, संतोष कुमार,नीरज कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है