बड़हिया की युवा खिलाड़ी तैयार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दम दिखाने को तैयार
पांच से सात अक्तूबर तक भोजपुर स्थित राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल भवन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
बड़हिया. खेल के क्षेत्र में बड़हिया की युवा प्रतिभाओं ने राज्य स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की तैयारी कर ली है. आगामी पांच से सात अक्तूबर तक भोजपुर स्थित राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल भवन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कबड्डी की विशेष स्पर्धा रखी गयी है. जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बड़हिया से इस प्रतियोगिता में छह छात्राओं का चयन हुआ है. अंडर-16 वर्ग में शिवानी, सुष्मिता, अपर्णा और सिमरन, जबकि अंडर-14 वर्ग में अदिति और स्मिता प्रतियोगिता में शामिल होंगी. छात्राओं का शनिवार को उनके स्कूल से प्रस्थान हुआ. इस दौरान शिक्षक और अभिभावक उनका उत्साहवर्धन करते नजर आये. आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिभागियों का चयन कई स्तरों की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. बड़हिया की बेटियों के चयन से स्थानीय लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल है. विशेषज्ञों का मानना है कि अनुशासन और मेहनत के बल पर ये युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने प्रदर्शन से जिले का नाम उज्ज्वल कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
