कटोरिया में 362 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच

कटोरिया में 362 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 13, 2025 9:41 PM

कटोरिया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरूवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया की ओर से अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मेडिकल टीमों ने शिविरों में कुल 362 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की. कटोरिया रेफरल अस्पताल के अलावा सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार की मॉनिटरिंग में हेल्थ कैंप का सफल आयोजन हुआ. इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे शिशु की भी स्वाथ्य जांच की गयी. मेडिकल टीम द्वारा जांच के उपरांत आवश्यक दवाईयां व उचित परमर्श भी दिए गए. रेफरल अस्पताल सहित सभी चिकित्सा संस्थानों में बनाए गए अलग-अलग काउंटरों पर गर्भवती महिलाओं का वजन, बीपी, सुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जरूरी जांच की गयी. ताकि प्रसव के उपरांत जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ व सुरक्षित रहे. इस क्रम में कटोरिया रेफरल अस्पताल में 126, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमदाहा में 68, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जयपुर में 76, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इनारावरण में 54 व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोथाबाड़ी में 38 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में डाॅ रूबी सिंह, डाॅ अमित महाजन, डाॅ अरूणिमा, डाॅ मुकेश कुमार, एएनएम स्नेहलता कुमारी, सपना कुमारी, पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, काजल कुमारी, रेखा कुमारी, इंदु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, आशा कार्यकर्ता पायल कुमारी, पूनम गुप्ता, प्रतिभा कुमारी, शांता कुमारी, रूकमिणी देवी, वीणा देवी, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी दिनेश कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार, शिवनारायण प्रसाद आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है