पुलिस ने किया कट्टा बरामद, अपराधी फरार

अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 8:13 PM

लखीसराय. शहर के कवैया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह मकुना पुल के पहले एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे हुए थे. पुलिस ने उनके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया. उन्होंने बताया कि अपराधी लोडेड पिस्तौल फेंक कर भाग निकले. पुलिस का दावा है कि अपराधी की पहचान कर ली गयी है. एएसआई हरेंद्र पासवान की टीम ने उक्त कार्रवाई की. इस घटना को लेकर कवैया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.