मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवैया थाना पुलिस द्वारा मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जयनगर बड़ी कवैया वार्ड नंबर 31 निवासी प्रकाश गोस्वामी के पुत्र राजा कुमार को पंजाबी मुहल्ला स्थित उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया.
तीन शराबी गिरफ्ताररामगढ़ चौक. पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोली नहर के पास से रविवार की देर शाम शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस बल के द्वारा कोली नहर के पास से तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिनमें औरे निवासी बद्री सिंह के पुत्र संजय सिंह, राजाराम पासवान के पुत्र रविशंकर पासवान एवं जमुई जिला के बरहट निवासी इतवारी मांझी के पुत्र राजेश मांझी शामिल है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डकरा गांव से 14 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार
रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के डकरा गांव में सोमवार की सुबह छापेमारी के दौरान उसी गांव के सुरेश चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के घर के पास से 14 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि छापेमारी की खबर मिलते ही तस्कर राजेश चौधरी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि राजेश चौधरी पर पूर्व भी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
