किऊल नदी पर पुल बन जाने के बाद मरीन ड्राइव का सपना हो सकता है पूरा
शहर के किऊल नदी के किनारे शहरवासियों व बुद्धिजीवियों के मरीन ड्राइव का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होते नजर आ रहा है.
शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव को लेकर बनायी जा रही योजना
नदी के किनारे पूर्व की ओर भी बन सकता है मरीन ड्राइव
लखीसराय. शहर के किऊल नदी के किनारे शहरवासियों व बुद्धिजीवियों के मरीन ड्राइव का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होते नजर आ रहा है. किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण कराया जा सकता है. हालांकि बाजार की ओर नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण में करोड़ों का प्रोजेक्ट लिया जा सकता है. बीते 14 फरवरी को लखीसराय पहुंचे एनडीए के प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण के लिए सरकार द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. विचार-विमर्श के बाद उक्त प्रोजेक्ट के लिए अभियंताओं से बातचीत की जायेगी. किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण हो जाने शहर का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ लोगों को बाजार में लगने वाली जाम से भी निजात मिलेगी. इसके साथ ही लोग के घूमने फिरने एवं किऊल नदी के स्वच्छ वातावरण का लुफ्त उठा सकते हैं. पटना गंगा नदी के तर्ज पर अगर मरीन ड्राइव का निर्माण कराया गया तो जिले के आसपास गांव के लोगों के अलावा शहरवासियों के लिए भी वरदान साबित होगा. हालांकि नप के साधारण बोर्ड की बैठक में भी मरीन ड्राइव के निर्माण को लेकर योजना सर्वसम्मति निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नप सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि नप बोर्ड में लिए गये बड़े फैसले को सरकार को भी भेजा जाता है. किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण का बोर्ड में लिए गये फैसले को नगर आवास एवं विकास विभाग को भेजा गया है. मरीन ड्राइव को लेकर 10 साल पूर्व भी बुद्धिजीवियों द्वारा तत्कालीन डीएम से भी चर्चा की गयी थी. बाद में डीएम के तबादला हो जाने के बाद मरीन ड्राइव की चर्चा बंद हो गयी थी. जिसके बाद नगर परिषद के साधारण बोर्ड में ही इसकी चर्चा उठी. जिसके बाद सरकार द्वारा इस पर विचार-विमर्श भी शुरू हुई है. फिलहाल किऊल नदी पर नया बाजार के किऊल फील्ड तक पुल निर्माण को लेकर सीएम द्वारा शिलान्यास किया गया है. पुल निर्माण की शुभारंभ कब होगा इसकी कोई प्रशासनिक सूचना प्राप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
