जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर करते रहे प्रयास : विश्वनाथ प्रसाद

स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को विश्वनाथपुरम परिसर में स्थित नाथ पब्लिक स्कूल की ओर से आंबेडकर वाचनालय में श्रद्धा, समर्पण एवं उत्साह के साथ मनायी गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 12, 2026 6:30 PM

नाथ पब्लिक स्कूल में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

लखीसराय. स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को विश्वनाथपुरम परिसर में स्थित नाथ पब्लिक स्कूल की ओर से आंबेडकर वाचनालय में श्रद्धा, समर्पण एवं उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक विश्वनाथ प्रसाद ने माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्यासागर के द्वारा पूरे समर्पण भाव से किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थापक विश्वनाथ प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले अपने जीवन का लक्ष्य चुनिए और फिर पूरी एकाग्रता व निष्ठा के साथ उस पर निरंतर चलते रहिए, जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय’ उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य को सदैव दयाशील रहना चाहिए तथा अपने कर्मों के प्रति कर्मशील और जिम्मेदार होना चाहिए. विश्वनाथ सर के ये प्रेरणादायी विचार उपस्थित सभी विद्यार्थियों के लिए अत्यंत मार्गदर्शक सिद्ध हुए. अंत में सभी ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या विनता सिंहा, शिक्षक गौतम सिंह, सोनी कुमारी, बिंदु मैडम, वंदना मैडम, अमरजीत कुमार, दिलीप कुमार, निधि मैम, छोटी मिस, सुहानी मिस, शिवानी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सतीश, आरूष, सिद्धांत, सौरभ, तेजस,नित्या, निधि, माही, नीजु, अंतरा तथा अन्य कई बच्चे शामिल रहे.

————————————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है