जिला विधिज्ञ संघ चुनाव को ले नौ अधिवक्ताओं ने कराया नामांकन
जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है
अब तक विभिन्न पदों पर 24 अधिवक्ताओं ने कराया है नामांकन
राज्य विधिज्ञ संघ ने चुनाव पर रोकने का दिया निर्देश, 12 अधिवक्ताओं से मांगा है स्पष्टीकरण
लखीसराय. जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी का दौर जारी है. एक तरफ जहां राज्य विधिज्ञ संघ द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है. नौ जनवरी से जारी नामांकन में अब तक कुल 24 अधिवक्ताओं के द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया जा चुका है. सोमवार को नौ अधिवक्ताओं द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी अमरनाथ जी के पास जमा किया गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अयोध्या मिस्त्री व विष्णुदेव स्वर्णकार, महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए मदन साव, सहायक सचिव पद के लिए शिवदानी प्रसाद व सीतेश सुधांशु, कोषाध्यक्ष पद के लिए रोहिणी दास एवं महेंद्र प्रसाद तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए रामनंदन सिंह ने अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया है. उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. इधर, जिला विधिज्ञ संघ के निवर्तमान महासचिव सुबोध कुमार ने बताया कि शनिवार 10 जनवरी को पटना में राज्य विधिज्ञ संघ के सामान्य निकाय ने अपनी बैठक में सर्वसम्मति से जिला विधिज्ञ संघ के 12 अधिवक्ताओं राजेश कुमार, अमरनाथ सिंह,दयानंद मिश्र, शिवदानी यादव, ज्ञानचंद्र आर्य, आलम रजा, विकासचंद्र, प्रदीप वर्मा, रविविलोचन वर्मा, अकबर अली, परमानंद सिंह एवं ओम प्रकाश वर्मा को अंतिम चेतावनी देते हुए उनसे कारण पूछा की मांग की गयी है कि राज्य बार काउंसिल के तीन सदस्यों के साथ दुराचरण करने तथा काउंसिल द्वारा पारित प्रस्ताव पालन नहीं करने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
