वर्ष में एक हजार योग शिक्षक तैयार करने का लिया संकल्प
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले शहर के प्रभात चौक स्थित एक होटल के सभागार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई
भारत स्वाभिमान न्याय की बैठक में जिले में बंद पड़ी योग कक्षाओं को पुनः: चालू करने पर हुई चर्चा
लखीसरायराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले शहर के प्रभात चौक स्थित एक होटल के सभागार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी की मौजूदगी रही साथ ही राज्य कार्यकारिणी सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिले में बंद पड़ी योग कक्षाओं को पुनः चालू करने पर विचार-विमर्श हुआ. वहीं दूसरी ओर पूरे वर्ष में एक हजार योग शिक्षक तैयार करने का संकल्प लिया गया. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी ने योग के द्वारा अपनी युवा शक्ति को जगाने एवं बनाये रखने की अपील की, साथ ही धर्म एवं मानवता को बचाने के लिए योग-प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में सहेजने की बात कही. कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर जी ने संवाद की महिमा को बताया एवं ऊंचे उठने के लिए इसे जरूरी बताया. अरविंद भारती ने भी योग को आयुर्वेद से जोड़कर रखने की आवश्यकता बतायी एवं रोगों का निदान सर्वप्रथम स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को अपनाकर करने का आग्रह किया. जिला सह प्रभारी ‘योगप्रचारक’ ज्वाला जी ने योग को चौक-चौराहे एवं नुक्कड़ों पर दिखाई दे, ऐसा लखीसराय को योगमय करने का अपना संकल्प जताया. वहीं राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी जी ने ऐसे कार्यकर्ता जिन्हें योग रत्न एवं योग विभूषण से सम्मानित परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी से किया जाय, इसके लिए संगठन से ऐसे कार्यकर्ताओं को इस वर्ष आगे लाने का लक्ष्य रखा. कार्यक्रम में योग शिक्षक अशोक कुमार मिथिलेश कुमार, रामस्वारथ सिंह, आनंदी मंडल सहित कई योग शिक्षक एवं कार्यकर्ता मयंक कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम में सबने एकजुट होकर लखीसराय को योगमय बनाने के प्रति अपना संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
