विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें छात्र: पीयूष
प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में सोमवार को युवाओं के महानायक, भारतीय संस्कृति के रक्षक, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनायी गयी
बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में सोमवार को युवाओं के महानायक, भारतीय संस्कृति के रक्षक, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनायी गयी. बाल संसद की प्रधानमंत्री शबनम कुमारी की देखरेख में सबसे पहले प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा सहित सभी शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि युगपुरुष स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के महान रक्षक थे उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं यह उनका ध्येय वाक्य था. उन्होंने अपनी 40 वर्ष की संपूर्ण आयु में चार सौ वर्षों का काम कर दिखाया. 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में उन्होंने अपना ऐतिहासिक भाषण दिया, जिससे भारतीय संस्कृति का गौरव विदेशों में स्थापित हुआ. रामकृष्ण मिशन की स्थापना के माध्यम से हिंदू दर्शन को जन-जन तक फैलाने का काम किया. स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राएं अपना कैरियर आगे बढ़ायें. इस अवसर पर शिक्षिका शशि कुमारी, मुन्नी कुमारी, अनिमा कुमारी झा, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् एवं स्वामी विवेकानंद जी के जयघोष से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
