आठ खिलाड़ियों का सीनियर नेशनल खो-खो में हुआ चयन

तेलंगाना के काजीपेठ रेलवे स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप होना है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 12, 2026 6:16 PM

तेलंगाना के काजीपेठ रेलवे 58 वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 में लेंगे भाग

सूर्यगढ़ा. तेलंगाना के काजीपेठ रेलवे स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी तक भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप होना है. जिसमें बिहार राज्य की पुरुष एवं महिला टीम में लखीसराय जिले के आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में पांच महिला एवं तीन पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित सिंह राजपूत ने बताया कि यह जिले के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने बताया कि इन चयनित खो-खो खिलाड़ियों को रविवार एवं सोमवार के बीच रात नेशनल प्रतियोगिता के लिए तेलंगाना भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लखीसराय के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच देने की है. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में अब तक सैकड़ों खिलाड़ी विभिन्न खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बिहार राज्य महिला टीम में सूर्यगढ़ा की स्वाती कुमारी, गुड़िया कुमारी, स्वेता कुमारी, ऋषिका भारती और रितिका झा का चयन हुआ है. वहीं पुरुष टीम में अंकित कुमार, सौरभ कुमार और सत्यम कुमार को स्थान मिला है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित बिहार पुरुष एवं महिला टीम को न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निदेशक अभिषेक आनंद ने रवाना किया. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस, बीडीओ सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, नगर परिषद प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों व समाजसेवियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है