202 कैन बीयर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

202 कैन बीयर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:06 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किऊल जंक्शन प्लेटफॉर्म नंबर तीन से भारी मात्रा में केन बीयर के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक तस्कर फरार होने में सफल रहा है. वहीं जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद एसआइ गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल रेलवे स्टेशन से 202 केन बीयर बरामद किया गया है. बीयर के साथ-साथ पटना के बेलछी निवासी राजकुमार प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र भूषण यादव फरार होने में सफल हो गया. इसके साथ ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 246 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है. किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक निवासी पुलिस यादव के पुत्र दिलखुश कुमार को 105 लीटर एवं खैरी के विनोद यादव के पुत्र विकास कुमार को 135 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बड़ी कवैया से हीरा नोनिया के पुत्र सुरेंद्र कुमार को पांच लीटर एवं इसी मोहल्ले से मंगल चौधरी के पुत्र चंद्रदीप चौधरी को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर पोखरामा के समीप से गौसपुर निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र कन्हैया कुमार, बड़ी पोखर निवासी सुरजो मंडल के पुत्र सुरेश मंडल, जोगी बरियारपुर के महेश साहू के पुत्र मुकेश कुमार, बहापुर चेकपोस्ट के पास मोकामा घोसवरी निवासी जुगल महतो के पुत्र सरवन कुमार एवं सुरेश राम को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version