पीएम व सीएम चार अक्तूबर को करेंगे मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना प्रारंभ

पीएम व सीएम चार अक्तूबर को करेंगे मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना प्रारंभ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 27, 2025 10:07 PM

लखीसराय. आगामी चार अक्तूबर को पीएम व सीएम स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को एक हजार भत्ता देने के लिए योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए 27 सितंबर को वीसी के जरिये जिला प्रशासन को जानकारी दी गयी है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को रोजगार तलाश के लिए दिया जायेगा. एक हजार का भत्ता स्नातक उत्तीर्ण एवं अध्ययनरत नहीं होने पर दिया जायेगा. इस योजना का लाभ अधिकतम दो वर्षों तक मिलेगा. इस योजना का लाभ 20 से 25 आयु वर्ग के लिए है. छात्र छात्राओं को क्षमता वर्धन हेतु कौशल विकास का प्रशिक्षण भी छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है