डीएवी लखीसराय में होगी नीट की परीक्षा, तैयारी पूरी

डीएवी लखीसराय में होगी नीट की परीक्षा, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 6:48 PM

लखीसराय. जिले के एकमात्र परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सह जिला समन्वयक डॉ. निरंजन कुमार के नेतृत्व में नीट परीक्षा की तैयारी शनिवार को संपन्न हुई. प्राचार्य डॉ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में कुल 774 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. कुल 32 परीक्षा कक्ष में 74 वीक्षकों की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. केंद्राधीक्षक निहार रंजन नायक और परीक्षा विभाग के प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी वीक्षकों को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिला समन्वयक डॉ निरंजन कुमार ने सभी वीक्षकों एवं पदाधिकारियों से शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए उचित सावधानियां बरतने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन रविवार को परीक्षार्थी प्रवेश पूर्वाह्न 11 से प्रारंभ होकर डेढ़ बजे तक चलेगा. दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा संपन्न होगी. उन्होंने परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र में अंकित दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर आने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version