एंबुलेंस की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी

एंबुलेंस की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 7, 2025 9:32 PM

लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिया मोड़ पर मंगलवार की दोपहर एंबुलेंस वाहन की एक बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे बाइक चालक एवं बाइक पर सवार महिला गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. वहीं तेज गति के कारण एंबुलेंस वाहन सड़क किनारे एक दुकान में प्रवेश कर गया. घायल बाइक चालक जमुई जिले के नारायणा गांव निवासी सुरेंद्र रामदास साव तथा सवार महिला बाइक चालक की मां श्याम सुंदरी देवी है. स्थानीय लोगों की मानें तो एंबुलेंस तेज गति से जमुई से लखीसराय की ओर आ रही थी. तभी मननपुर की तरफ से एक बाइक मालिया पुल से निकल कर मुख्य मार्ग पर आ गया. जिससे तेज रफ्तार की एंबुलेंस चालक अचानक बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों मां पुत्र गिरकर घायल हो गये, सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया एवं चालक के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज करने लगा. सड़क पर बढ़ती भीड़ की सूचना मिलते ही तेतरहाट थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार तथा चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. तेतरहाट थाना की पुलिस एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया. एंबुलेंस वाहन व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को फिलहाल तेतरहाट थाना लाया गया है. घायल को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया है. अपर थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद जख्मी मां बेटे को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एंबुलेंस समेत उसका चालक पुलिस हिरासत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है