विधानसभा चुनाव के लिए पहुंची मिलिट्री फोर्स, एसपी ने किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव के लिए पहुंची मिलिट्री फोर्स, एसपी ने किया निरीक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 6, 2025 10:15 PM

लखीसराय. आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण करानै को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शांतिपूर्ण कराने के लिए ग्रामीण मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण किया. हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को देर रात पारा मिलिट्री फोर्स ठहराव को लेकर राजकीय उच्च विद्यालय हलसी का निरीक्षण एसपी अजय कुमार, साइबर डीएसपी अजय प्रताप सिंह चौहान व डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार ने निरीक्षण किया. यहां पैरामिलिट्री फोर्स,पीएसी, सहित पुलिस के जवान चुनाव के ठहराव स्थल का निरीक्षण किया. इन कालेजों में विद्युत, पानी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया. चुनाव में गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है