अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को सूचना नहीं

इतवारी कोड़ा के 45 वर्षीय पुत्र कजरू कोड़ा ने शनिवार की देर रात रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 5, 2025 5:30 PM

परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिये बिना कर दिया अंतिम संस्कार

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र की कुंदर पंचायत के गोबरदाहा कोड़ासी गांव निवासी इतवारी कोड़ा के 45 वर्षीय पुत्र कजरू कोड़ा ने शनिवार की देर रात रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना उस समय घटी जब सब लोग खाना खा कर सोने चले गये थे. जब परिजन सुबह उठे तो देखा कि कजरू कोड़ा फांसी से लटका हुआ है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे रस्सी काट कर नीचे उतार कर जंगल में रीति रिवाज के साथ उसका दाह संस्कार कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना कि जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया और दर्जनों लोगों ने उनके घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने लगे. इधर, चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है, फिर भी वे इस संबंध में पता लगा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है