लखीसराय नगर परिषद ने मृतक कर्मियों के परिजनों को दी अनुकंपा बहाली की सौगात

लखीसराय नगर परिषद ने मृतक कर्मियों के परिजनों को दी अनुकंपा बहाली की सौगात

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 27, 2025 11:52 PM

लखीसराय. नगर परिषद के मृतक कर्मियों के परिजनों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है. वर्षों से अनुकंपा पर बहाली की आस में नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगा रहे दिवंगत सफाई जमादार अजय कुमार, सफाई कर्मी रेशमा देवी एवं संग्रहकर्ता महेश मंडल के परिजनों को अब जीवन की नई राह मिलती नजर आ रही है. नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की गुरुवार को हुई बैठक में इन मामलों पर निर्णायक फैसला लिया गया. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अमित कुमार ने अनुकंपा बहाली को लेकर गंभीरता दिखायी. उन्होंने हाईकोर्ट और नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि बिना न्यायालय की अनुमति के पदोन्नति या संवर्ग परिवर्तन संभव नहीं है. इसलिए मृतक कर्मियों के परिजनों को उन्हीं पदों पर अनुकंपा के आधार पर बहाल किया जाएगा, जिन पदों पर उनके स्वजन कार्यरत थे. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि पिछले 10 वर्षों से सफाई कार्य में लगे कर्मियों को स्थायी कर्मियों की तरह वेतनमान, बोनस व अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी. यह फैसला सुनते ही सफाई कर्मियों व मृतक कर्मचारियों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सभी को उम्मीद है कि अब उन्हें न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होगा. सफाई कर्मियों ने बताया कि ईओ अमित कुमार ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, और अब वह वादा हकीकत में बदलता दिख रहा है. उन्हें न केवल वर्दी दी जा रही है, बल्कि परिचय पत्र भी जारी किए जा रहे हैं. नगर परिषद का यह कदम न केवल मृतक कर्मियों के परिजनों के लिए उम्मीद की किरण बना है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि प्रशासन अब अपने जमीनी कर्मचारियों की स्थिति को लेकर गंभीर है. बोले नप ईओ नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में कर्मियों के लिए जो उचित है उसे किया गया. वह एक अधिकारी हैं. उनके पास उनके कर्मियों की समस्या आयेगी तो समस्या का निराकरण करने की दिशा में उनका प्रयास रहेगा ही. दुर्गा पूजा के बाद अनुकंपा पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है