12वें परमानंद मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में कृष्णा रहा अव्वल

12वें परमानंद मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का शुक्रवार को रामकृष्ण विद्यालय में सफलतापूर्वक समापन हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 9, 2026 5:50 PM

लखीसराय. 12वें परमानंद मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का शुक्रवार को रामकृष्ण विद्यालय में सफलतापूर्वक समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने-अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर रामकृष्ण विद्यालय के संस्थापक श्री राम बाबू, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, प्रज्ञा विद्या बिहार के संचालक रंजन कुमार, जिला शतरंज संघ के सचिव संजय कुमार जायसवाल तथा जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष शिव प्रिय भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में छह वर्ष के लखीसराय के कृष्णा ने अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इतनी कम उम्र में बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्ट खेल दिखाकर कृष्णा ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने सभी को अचंभित कर दिया. द्वितीय स्थान पर लखीसराय वैभव आनंद तथा तृतीय स्थान पर लखीसराय अक्षत शास्त्री रहे. प्रतियोगिता में कुल 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें लखीसराय, सहरसा और समस्तीपुर जैसे जिलों के खिलाड़ी शामिल थे. जिसमें कृष्णा, वैभव आनंद, अक्षत शास्त्री, आयुष राज, वैष्णवी कुमारी, रौशन कुमार, निशांत शुथौर, अनुराग कुमार, शशांक सोनी, आराध्या कुमारी, अर्णव राज शामिल थे. समापन समारोह में प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही. विशेष रूप से छह वर्षीय कृष्णा की उपलब्धि पूरे टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है