ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में हुआ कन्या पूजन

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के सेवा केंद्र में सोमवार को कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिव बाबा को समर्पित मुरली व महावाक्य के उच्चारण से हुई.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 29, 2025 7:38 PM

आध्यात्मिक रहस्य पर किया गया संवाद

बड़हिया. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के सेवा केंद्र में सोमवार को कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिव बाबा को समर्पित मुरली व महावाक्य के उच्चारण से हुई. इसके बाद केंद्र संचालिका बीके रोशनी बहन और निशा बहन ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा कि शक्ति उपासना का भाव दुर्गा को दुर्गुणों का नाश करने वाली शक्ति के रूप में स्वीकारना है. महिषासुर मर्दिनी का अर्थ भी अंतर्मन के विकारों पर विजय पाना है. संवाद के पश्चात कन्या पूजन संपन्न हुआ. इस दौरान बीके भाई-बहनों ने बीके रोशनी बहन, निशा बहन, वंदना बहन, सोनम बहन और मुस्कान बहन का मुकुट पहनाकर स्वागत किया, आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में सुभद्रा माता, कुंदन माता, रामचंद्र भाई, उर्मिला माता, बच्ची देवी, पूनम बहन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है