भगवान भास्कर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

भगवान भास्कर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 22, 2025 9:06 PM

सलेमपुर हनुमानगढ़ी तालाब के पास किया गया सूर्य मंदिर का निर्माण

कलश शोभायात्रा में 501 महिलाएं युवती एवं किशोरी हुए शामिल

सूर्यगढ़ा. स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र में सलेमपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी तालाब के समीप ग्रामीणों के सहयोग से सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है. यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है. इसे लेकर बुधवार की पूर्वाह्न मंदिर परिसर से भव्य कलश जल भरन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा सलेमपुर गांव का भ्रमण कर नया टोला होते सूर्यगढ़ा बाजार पहुंचा. यहां से शिव दुर्गा महावीर मंदिर तक होकर पुन: सूर्यगढ़ा बाजार से होकर पटेल चौक होते पटेलपुर पुल घाट पहुंचा. यहां वाराणसी से आये आचार्य अमरकांत दुबे एवं उनके सहयोगी द्वारा विधिवत पूजन के उपरांत कलश में जल भरने का कार्य हुआ. इसके बाद कलश शोभायात्रा पटेल चौक नया टोला होते वापस मंदिर परिसर पहुंचा. गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में श्रद्धालु लगातार जयकारा लगा रहे थे.

स्थानीय ग्रामीण शिक्षाविद प्रो अंजनी आनंद, सूर्यगढ़ा नगर परिषद के सभापति के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, स्थानीय ग्रामीण सह शिक्षक ललन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह, रामानुज सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार उर्फ पिक्कु सिंह, पवन कुमार सिंह, शिक्षक अवधेश कुमार, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां बुधवार 22 अक्तूबर से वृंदावन से आये कथावाचक अविनाश कुमार पांडेय द्वारा भागवत कथा शुरू किया गया है. आयोजन के पहले दो दिन 20 एवं 21 अक्तूबर को रामधुनी हुआ. बता दें सलेमपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी तालाब पर छठ पर्व के मौके पर अस्ताचल व उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है