दांत व मुंह से संबंधित रोगों से बचाव की दी जानकारी
दांत व मुंह से संबंधित रोगों से बचाव की दी जानकारी
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानुचक में सोमवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर ने बच्चों शिक्षक-शिक्षिकाओं को दांत व मुंह संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये. डॉ उदय शंकर ने कहा कि जन-जन तक दंत चिकित्सा जागरूकता अभियान को पहुंचना है. दूध के दांत के महत्व, दांतों में दर्द कनकनाहट, पायरिया रोग, मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण रोकथाम आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. बच्चों को संतुलित आहार खाने की सलाह दी. पान, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि से परहेज करने की सलाह दी गयी. उन्हें ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को चिकित्सक ने दो बार ब्रश करने की सलाह दी. बोतल से दूध पीने वाले बच्चों के अभिभावक को बताया कि बोतल से दूध पीने के बाद बच्चों को कुल्ला कराये या साफ कॉटन पीस से उनके दांतों की सफाई करें. डॉ उदय शंकर ने बताया कि लंबे समय तक शरण वाले दांत या मुंह में पायरिया की बीमारी के कारण संक्रमण धीरे-धीरे ब्लड में चला जाता है. ब्लड से फिर हृदय तक वही बैक्टीरिया चला जाता है, जो हृदय के बॉल्व एवं मांसपेशियों को प्रभावित करता है. हृदय संबंधित बीमारी होने का खतरा बना रहता है. स्तनपान कराने वाली व गर्भवती महिलाओं को बताया कि दांत व संबंधित बीमारियों के लिए दवा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें. नहीं तो गर्भ में पल रहे बच्चे एवं स्तनपान कर रहे बच्चों के दंत स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
