नप उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया प्याऊ का उद्घाटन

नवरात्र मेला को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार स्थित सोनापट्टी में सुखदेव वर्मा एंड संस के प्रोपराइटर सामाजिक कार्यकर्ता विमल वर्मा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 29, 2025 7:42 PM

सूर्यगढ़ा. नवरात्र मेला को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार स्थित सोनापट्टी में सुखदेव वर्मा एंड संस के प्रोपराइटर सामाजिक कार्यकर्ता विमल वर्मा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. सोमवार की अपराह्न नगर परिषद सूर्यगढ़ा के उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निदेशक अभिषेक आनंद, वार्ड पार्षद रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा, दवा कारोबारी अंकित केडिया आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया. विमल वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में एवं नवरात्र सहित विशेष मौके पर उनके द्वारा लगातार प्याऊ की व्यवस्था की जाती है. पूर्व वार्ड सदस्य राजू पंडित का इसमें काफी सहयोग होता है. इस दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है