यहां का नेता नहीं मैं सेवक हूं, हर मांग होगी पूरी : ललन सिंह
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय सांसद सह पंचायती राज पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनसंवाद किया
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रामगढ़ चौक के विभिन्न गांव में किया जनसंवाद लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय सांसद सह पंचायती राज पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनसंवाद किया. जनसंवाद कई गांव में एनडीए की ओर से किया गया. जहां लोगों ने अपने चहेते नेता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यहां का नेता नहीं सेवक हूं और सदैव यहां के समस्त जनता की सेवा के लिए विकास कार्य के लिए तत्पर रहता हूं. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ तेतरहाट से किया गया. जहां पूर्व मुखिया रघुनाथ शाह के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुई. कार्यक्रम में पूरे तेतरहाट पंचायत की समस्त जनता के द्वारा स्थानीय सांसद का स्वागत किया गया. वहीं कई मांग भी आम जनों के द्वारा की गयी, जिसे पूरा करने का आश्वासन केंद्रीय मंत्री के द्वारा दिया गया. इसके बाद 10 प्लस टू उच्च विद्यालय शर्मा के प्रांगण में ग्राम पंचायत शर्मा के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां गुलाब की पंखुड़ियां से सांसद का स्वागत किया गया. वहीं समस्त शर्मा पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जयघोष नारे लगाते हुए भव्य स्वागत की गयी एवं मंच पर उपस्थित सभी नेताओं का अंग वस्त्र फूल माला से मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान शर्मा गांव स्थित तालाब के सौंदर्यकरण की मांग सहित शर्मा गांव में एक बैंक खुलवाने की मांग आम लोगों के द्वारा की गयी. जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन सांसद के द्वारा दिया गया. इसके उपरांत औरे पैक्स गोदाम के निकट जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत औरे के पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में की गयी. यहां ग्रामीणों के द्वारा प्रमुख मांगे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य एवं और से चंपानगर होते हुए परसामा मोड़ तक सड़क का निर्माण कार्य, गांव के दोनों साइड गांव से निकलने वाले नाली के पानी के जमाव जो विषम समस्या उत्पन्न हो रही है उससे निदान की मांग की गयी. गरसंडा गांव में ग्राम पंचायत औरे के मुखिया राजीव कुमार सिंह सिंह के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सूर्यगढ़ा के विधायक सह जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जदयू के सूर्यगढ़ा प्रभारी सौरभ निधि, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय, प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष राजकुमार महतो, मुखिया जूली देवी सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता वह स्थानीय आम जनता उपस्थित थे. वहीं गरसंडा गांव के ग्रामीणों के द्वारा मुख्य मांग गरसंडा को स्टेशन का दर्जा मिलने एवं जमालपुर-गया ट्रेन का ठहराव ठहराव व गया लाइन में चलने वाले सभी एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव की मांग की गयी. साथ ही साथ किसानों के द्वारा पैक्स में धान की अधिप्राप्ति की समस्या के निदान को लेकर मांग की गयी. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट तौर पर बताया कि जो भी मांग यहां लोगों के द्वारा की गयी है उसे जल्द पूरा किया जायेगा. वहीं धान अधिप्राप्ति को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक जिले में 13 प्रतिशत धान की खरीदारी पैक्स के द्वारा हुई है. इसमें तेजी लायी जाय, तभी हम राज्य सरकार से लक्ष्य बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान महिसोना, सोंधी, रामगढ़ चौक, परसामा, डकरा गांव के निकट सैकड़ों की संख्या ने ग्रामीणों के द्वारा फूल माला से स्थानीय सांसद का भव्य स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
