उत्पाद पुलिस की छापेमारी, चार महिलाओं सहित आठ तस्कर धराये

चार महिला सहित आठ शराब तस्कर गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 8, 2026 6:08 PM

कार्रवाई: किऊल स्टेशन, तेतरहाट व वीरूपुर समेत कई इलाकों में दबिश, शराब व बाइक बरामद

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार महिलाओं समेत आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से देसी व विदेशी शराब की खेप के साथ तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गयी है.

किऊल स्टेशन से चार की गिरफ्तारी

उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान किऊल रेलवे स्टेशन से तीन महिलाओं समेत चार तस्करों को दबोचा गया. पकड़े गये तस्करों में पटना जिले के बाढ़ (राणा बिगहा) निवासी अमन कुमार के पास से 14.220 लीटर विदेशी शराब मिली. वहीं, जमुई जिले के झाझा (ठेलपत्थर) निवासी नीतू मुर्मू, अनिता मुर्मू एवं बड़की मुर्मू को क्रमशः ढाई लीटर, चार लीटर व चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

विभिन्न क्षेत्रों में चली दबिश पुलिसिया कार्रवाई के दौरान तेतरहाट से स्थानीय निवासी पार्वती देवी को दो लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. लखीसराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह (धर्मरायचक) में छापेमारी कर अनंत सिंह को एक बाइक व 6.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उधर, वीरूपुर थाना क्षेत्र के नथनपुर मार्ग से दो तस्करों, विदेशी महतो व गुहन महतो को क्रमशः पांच लीटर व एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को सभी आठों तस्करों को चिकित्सकीय जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है