दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत चार लोग घायल

दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत चार लोग घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 7, 2025 9:34 PM

हलसी. हलसी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग व डायल 112 टीम के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के ने तीन लोगों को गंभीर हालत होने के कारण सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. घायलों की पहचान सिकंदरा निवासी बटोरन मालाकार, बटोरन मालाकार के पुत्र मनीष कुमार व पत्नी मंजू देवी तथा बाजितपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. दोनों बाइकों का जब्त कर हलसी पुलिस ने थ्काना गिरफ्त में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है