बड़हिया नगर परिषद में विकास की नयी शुरुआत, 11 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

बड़हिया नगर परिषद में विकास की नयी शुरुआत, 11 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 6, 2025 7:02 PM

सभापति डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार ने किया संयुक्त उद्घाटन

दो करोड़ 23 लाख से अधिक की लागत से सड़क और नाला निर्माण सहित कई कार्य शुरू

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. रविवार को नगर परिषद की सभापति डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर कुल दो करोड़ 23 लाख 77 हजार 83 रुपये खर्च होंगे.

शिलान्यास का शुभारंभ मां जगदंबा मंदिर के समीप किया गया, जहां से लेकर अशोक दा घर तक सड़क व नाला निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर सभापति डेजी कुमारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. सड़क व नाला निर्माण से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं जलजमाव की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि बड़हिया नगर की हर गली और मोहल्ले तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचें.

शिलान्यास की गयी योजनाओं में वार्ड 11 में पाकड़तर दुर्गा स्थान से ग्रीन हाउस होते हुए बबलू पंडित घर तक 83 लाख 44 हजार रुपये से सड़क निर्माण, वार्ड छह में दीपक सिंह घर से कन्हैया सिंह बथान भाया राजीव सिंह घर तक 16 लाख 51 हजार रुपये से आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड सात में पप्पू भगत घर से पप्पू सिंह घर व विद्या सिंह बाड़ी से कुंदन सिंह बथान तक 14 लाख 99 हजार रुपये से सड़क व नाला निर्माण शामिल हैं.

इसके अलावा वार्ड तीन में विजय राम घर से गोंगू साव घर भाया एनएच-80 तक 14 लाख 73 हजार रुपये से सड़क और नाला निर्माण, तथा वार्ड 14 में साढ़े आठ लाख रुपये से मल्लिक टोला सामुदायिक शौचालय की मरम्मति व रंग-रोगन जैसे कार्य किए जायेंगे.

स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वर्षों से सड़क व नाला निर्माण की मांग की जा रही थी. इन योजनाओं के पूर्ण होने से बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र की तस्वीर में आमूल परिवर्तन देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है