पिता ने पुत्र पर मारपीट करने को ले दिया आवेदन

विगत दो जनवरी को शहर के पुरानी बाजार निवासी रामगोपाल ड्रोलिया के द्वारा अपने पुत्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन टाउन थाना में दिया गया था

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 7, 2026 7:03 PM

लखीसराय. विगत दो जनवरी को शहर के पुरानी बाजार निवासी रामगोपाल ड्रोलिया के द्वारा अपने पुत्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन टाउन थाना में दिया गया था. जिस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जब मंगलवार को जांच करने उनके पुत्र के पास पहुंची तो पुत्र विकास ड्रोलिया को नशे में हंगामा करते पाया. जिसके बाद पुलिस ने विकास कुमार को हिरासत में लेकर जांच कराने पर शराब के नशे में पाने पर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पिता श्री ड्रोलिया के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल के लिए पहुंचने पर पुलिस ने नशे की हालत में विकास ड्रोलिया को हंगामा करते गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है