वारंटी दो सहोदर भाई समेत शराबी गिरफ्तार

वारंटी दो सहोदर भाई समेत शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 23, 2025 6:02 PM

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में जकड़पुरा गांव से स्थानीय महेंद्र महतो के दो पुत्रों ब्ल्यू वारंटी अंकित कुमार व मंटू कुमार उर्फ मंटू महतो को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि वर्ष 2020 में सूर्यगढ़ा थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में दोनों भाई के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया. इधर, मानिकपुर थाना की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बुधवार की अपराह्न करीब 11:30 बजे कोनीपार गांव से इसी गांव के रहने वाले विनोद सहनी के पुत्र विक्रम कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. एसआइ मनोज कुमार ने इस मामले में मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है