मेदनीचौकी बाजार में पिआऊ की मांग

गर्मी के बढ़ रहे तापक्रम को देखते हुए मेदनीचौकी बाजार में जनप्रतिनिधियों से पिआऊ की मांग उठने लगी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 24, 2025 6:21 PM

मेदनीचौकी. गर्मी के बढ़ रहे तापक्रम को देखते हुए मेदनीचौकी बाजार में जनप्रतिनिधियों से पिआऊ की मांग उठने लगी है. बंशीपुर पंचायत अंतर्गत मेदनीचौकी बाजार का पोषक क्षेत्र पड़ता है. उक्त पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड पंच मो. शहजाद ने बताया कि तपिश भरी गर्मी में बाजार आने वाले ग्राहकों के लिए बाजार में एक भी चापाकल नहीं है. जो चापाकल था भी सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण में उखड़ गया. एक दर्जन से अधिक गांव के लोग इस बाजार में खरीदारी करने रोज पहुंचते हैं. इस गर्मी में प्यास लगने पर पीने के लिए काफी परेशान होते हैं. मांग किया गया कि पंचायत के मुखिया या जिला परिषद की ओर से इस बाजार में एक-दो जगह पिआऊ की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि गर्मी में प्यासे ग्राहकों का प्यास बुझाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है