स्कूलों में डांडिया नृत्य का आयोजन
स्कूलों में डांडिया नृत्य का आयोजन
नवरात्र में मां के नौ रूपों का किया गया चित्रण
स्कूल छुट्टी के पूर्व बच्चों ने मनाया दुगोत्सव एक दूसरे को दी दुर्गा पूजा की बधाई, जमकर किया डांडिया नृत्यप्रतिनिधि, लखीसरायदुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की पढ़ाई कर अधिकांश स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया. इस दौरान शनिवार को स्कूलों में बच्चों के बीच डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. जमकर बच्चे भक्ति संगीत पर डांडिया नृत्य का आनंद उठाया. कई स्कूलों में मां दुर्गा के नौ रूपों पर आधारित नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति दी. जिले के माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार दुर्गा पूजा के अवसर पर विद्यालय के अंतिम दिन एक भव्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां दुर्गा की महिमा, उनके स्वरूपों तथा दुर्गा पूजा के महत्व को प्रस्तुतियों, भाषणों व नृत्य के माध्यम से आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया. बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का परिचय कराते हुए यह संदेश दिया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. पूरे कार्यक्रम का संचालन कुमार सृजन व अंशिका ने प्रभावशाली ढंग से किया. नाट्य मंचन में समृद्धि अग्रिहोत्री, काश्वी श्रीवास्तव, आंचल कुमारी, संस्कृति आर्या, राजनंदनी वर्मा, श्रीशु शान्वी, आकृति भारती, निष्ठा सिंह, अनामिका कुमारी, कुमारी सुमन, राजदीप एवं सुशांत दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और धार्मिक आस्था से भर दिया. कार्यक्रम में अदिति कुमारी, राखी कुमारी, अंकित कुमार एवं राज स्नेही ने अपने प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा स्त्री शक्ति, साहस और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है.
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भी सहभागिता की. पूरे वातावरण में उल्लास, भक्ति व एकता का संदेश गूंज उठा. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने कहा कि यह पर्व हमें अन्याय और अधर्म के विरुद्ध खड़े होने तथा सत्य और धर्म का पालन करने की प्रेरणा देता है. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय का अर्धवार्षिक परिणाम सोमवार को घोषित किया जायेगा.कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया डांडिया नृत्य
कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल परसावां में शनिवार को नवरात्र उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद विद्यार्थियों ने गरबा व डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया. साथ ही भजन एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह की शोभा को बढ़ा दिया. इस दौरान बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों का भी चित्रण प्रभावी रूप से कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. मौके पर प्रधानाचार्य दिलीप घंटी ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है. वहीं चेयरपर्सन सबिता कुमारी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में उत्साह जगाने के साथ-साथ उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
