शरद पूर्णिमा आज, गांगा स्नान के लिए उमड़ेगी भीड़
जिले में आज शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान किया जायेगा. बताया जाता है कि शरद पूर्णिमा के बाद पूरे कार्तिक महीना तक लोग नेम धर्म करना शुरू कर देते हैं
लखीसराय. जिले में आज शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान किया जायेगा. बताया जाता है कि शरद पूर्णिमा के बाद पूरे कार्तिक महीना तक लोग नेम धर्म करना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग दीपावली के बाद फिर से गंगा स्नान कर छठ का नेम धर्म शुरू करते हैं. कार्तिक के पवित्र महीने में कुछ लोग प्रतिदिन गंगा स्नान कर पूजा पाठ करने के बाद ही अन्न जल ग्रहण करते हैं. सिमरिया घाट पर कार्तिक महीना में मेला का भी आयोजन किया जाता है. जहां उत्तर बिहार के लोग गंगा किनारे डेरा डालकर प्रतिदिन गंगा स्नान करते हैं. बड़हिया कॉलेज घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. गंगा स्नान कर लोग गंगाजल भी लाकर सामान्य पानी में डालकर स्नान करते है व प्रतिदिन पूजा पाठ कर ही भोजन करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
