पट खुलते ही पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेल निमंत्रण पूजन के उपरांत सोमवार एवं मंगलवार के मध्य रात्रि में क्षेत्र के दुर्गा मंदिर एवं विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन एवं पूजन के लिए पट खोल दिया गया.
महा अष्टमी के मौके पर महिलाओं ने भरा माता का खोइछासूर्यगढ़ा. बेल निमंत्रण पूजन के उपरांत सोमवार एवं मंगलवार के मध्य रात्रि में क्षेत्र के दुर्गा मंदिर एवं विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन एवं पूजन के लिए पट खोल दिया गया. जिसके बाद पूरा इलाका शक्ति की भक्ति में इलाका डूबा रहा. मंगलवार की सुबह से ही सूर्यगढ़ा बाजार के सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देवी के जयकारा एवं भक्ति गीतों की स्वरलहरियां वातावरण को और उल्लासपूर्ण बना रही थी. दुर्गा मंदिरों में माता की खोइछा भराई के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गयी. महिलाओं ने महा अष्टमी का व्रत रखकर मां दुर्गा को खोइछा भरा. इधर, नवरात्र को लेकर दुर्गा मंदिरों एवं आसपास के इलाकों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. भव्य पंडालों में जगमगाती रोशनी के बीच श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किये और आर्शीवाद लिया. इसके पहले बेल निमंत्रण पूजा के उपरांत सोमवार एवं मंगलवार के मध्य रात्रि प्रतिमा को श्रद्वालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया.
चारों तरफ उत्सवी माहौल-
दशहरा मेला को लेकर चारों ओर उत्सवी माहौल बना रहा. बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा में मंगलवार को सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. कहीं ढाक-ढोल तो कहीं शंख ध्वनि गुंजता रहा. पूजा पंडालों के आसपास एवं बाजारों में मेले के लिये दिन भर खिलौने, गोलगप्पे, पकौड़े, आइसक्रीम आदि की दुकानें सजाई गयी है. दुर्गा मंदिरों में दिनभर महिलाएं व बच्चे पूजा के लिये मंदिर आ रहे थे. पूरे इलाके में उत्सवी माहौल बना रहा.दशहरा मेला में कई जगह निःशुल्क पेयजल सुविधा
दशहरा मेला के दौरान सूर्यगढ़ा बाजार में सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा कुछ जगहों श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था किया गया है. सोना पट्टी में सामाजिक कार्यकर्ता विमल वर्मा के द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की गयी है. इधर, सूर्यगढ़ा बाजार बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप सूर्यगढ़ा डाक बम सेवा समिति द्वारा शरबत एवं पेयजल की व्यवस्था किया गया है. दशहरा मेला को लेकर बाजार में सैकड़ों और अस्थायी दुकानें सजी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
