महाअष्टमी पर जगदंबा स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. विशेष रूप से प्रसिद्ध जगदंबा दुर्गा मंदिर में भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 30, 2025 6:43 PM

फोटो संख्या-22-महा अष्टमी पर जगदंबा स्थान में पूजा कर निकलते श्रद्धालु बड़हिया. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. विशेष रूप से प्रसिद्ध जगदंबा दुर्गा मंदिर में भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. सुबह से ही मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहा और जयकारों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया. श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक दीपदान, फूल अर्पण और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. इस अवसर पर मंदिर परिसर की सजावट और व्यवस्थाएं भी देखने लायक थीं. भीड़ को देखते हुए पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. मंदिरों के आसपास ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने बताया कि अष्टमी का दिन मां महागौरी की आराधना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है