समाहरणालय कर्मी ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

समाहरणालय कर्मी ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 6:57 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय लखीसराय में पदस्थापित लिपिक आशुतोष कुमार ने चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आशुतोष के स्वर्ण पदक मिलने से समाहरणालय के अधिकारी एवं कर्मी में खुशी का माहौल है. समाहरणालय के साथ साथ आशुतोष ने जिले का नाम रोशन किया. इस संबंध में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि वर्तमान में आशुतोष पटना के खेल विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं. आशुतोष शुरू से ही खेल में रुचि रखते हुए एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में कई खेलों में पूर्व से हो भाग ले चुके हैं. जिले के अधिकारियों एवं कर्मी ने आशुतोष को मोबाइल पर उन्हें बधाई देते हुए उनका हौसला अफजाई किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है