सीएम ने वर्चुअल तरीके से किया बड़हिया व पिपरिया में सीएचसी का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से वर्चुअल तरीके से सूबे में अनेक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया.
सदर अस्पताल में 100 शैय्या वाला क्रिटिकल केयर ब्लॉक व जिला औषधी भंडार का किया शिलान्यास लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से वर्चुअल तरीके से सूबे में अनेक कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. जिसमें जिले के बड़हिया व पिपरिया में 15.38 करोड़ की कुल लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन के साथ ही सदर अस्पताल के प्रांगण में 100 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का 44.50 करोड़ रुपये की लागत से तथा सदर अस्पताल के प्रांगण में ही 1.25 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला औषधि भंडार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उपरोक्त आशय की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति की माध्यम से दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
