चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बनायी सुंदर कलाकृतियां

डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में शनिवार को प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार की देखरेख में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 120 बच्चे शामिल हुए

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 17, 2025 6:33 PM

लखीसराय.

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में शनिवार को प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार की देखरेख में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 120 बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता का विषय था ‘प्राकृतिक दृश्य’. कक्षा तीन से लेकर सातवीं तक के बच्चों के बीच आयोजित हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रकृति आधारित सुंदर चित्रों को अपनी कूंचियों से उकेरा. कला शिक्षक शंभू साहनी के निर्देशन में बच्चों ने पेंटिंग बनायी. पीटी शिक्षक राजनंदनी शर्मा ने छात्रों को पेंटिंग बनाने में काफी सहयोग किया. जिसमें प्रथम स्थान पर सातवीं कक्षा की पलक राज, द्वितीय स्थान पर कक्षा सात प्रेक्षा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर सातवीं की ही ताशू कुमारी रही. वहीं चौथे स्थान पर हर्षित आर्य आये. प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने बच्चों को चित्रकला के महत्व को बताते हुए प्राकृतिक दृश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी.प्रतियोगिता का समापन स्कूल की शिक्षिका नमिता आनंद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है