जय श्रीराम के घोष से गूंजा लखीसराय, शोभायात्रा पर हुई पुष्प-वर्षा

श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में सोमवार को आयोजन

By Prabhat Khabar | April 15, 2024 8:03 PM

लखीसराय. श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में सोमवार को विगत सात वर्षों की भांति ही भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के विद्यापीठ चौक से निकली शोभायात्रा का शुभारंभ मलिन बस्ती के निवासी (डोमराज) सुभाष मल्लिक द्वारा राम दरबार की आरती से हुई. इसके बाद प्रारंभ हुई शोभायात्रा अपने तय रूट के अनुरूप शहर के मुख्य मार्ग स्थित थाना चौक, शहीद द्वार, रेलवे स्टेशन होते हुए आरलाल कॉलेज परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई. शोभायात्रा में सुसज्जित हाथी, दर्जन भर घोड़े, परंपरागत ढोल बाजे के साथ ही आकर्षक भांगड़ा बैंड और आर्केस्ट्रा शामिल रहे. इसकी धुन पर रामभक्त जय श्रीराम के जयघोष के साथ गंतव्य की ओर बढ़ते रहे. सुसज्जित रथ पर रहे राम दरबार के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, वीर बजरंगबली, शिवाजी महाराज और भारतमाता के स्टेच्यू आकर्षण के केंद्र बने रहे. राम धुन में मगन चल रहे विशाल हुजूम में जिले के सभी प्रखंडों और शहर के सभी 33 वार्डों से सनातन प्रेमी शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ता की बेहतर सहभागिता रही. ज्ञात हो कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बीते कई दिनों से प्रचार- प्रसार और शहर बाजार को सजाने का काम किया जा रहा था. हनुमान पताकों और जय श्रीराम के जयघोष बीच बढ़ती शोभायात्रा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती रही. जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की जाती रही. इस भव्य कार्यक्रम का संचालन रितुराज कुमार के साथ ही गौरव कुमार, कन्हैया कुमार, रामायण कुमार, किशन कुमार, रोशन कुमार, शिवम गर्ग, विपुल सन्नी के जिम्मे रहा. पूरे कार्यक्रम के बीच गुड्डू यादव, विशाल कुमार, पियूष शंकर, सुमित आर्य, राजा मोदी, विशाल वर्मा, राहुल टेपला, मनीष यदुवंशी, रामबली सिंह, गोविंदा समेत हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे.

दो घंटे जाम में फंसे रहे वाहन

लखीसराय. रामनवमी को लेकर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा को लेकर शहर की मुख्य सड़क पर लगभग दो घंटे तक लगातार जाम लगा रहा. इससे दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लगी रही. नया बाजार के स्टेशन के समीप से लेकर बड़ी पोस्ट ऑफिस, कवैया रोड मोड़ तक जाम की स्थिति बनी रही. इससे लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शोभायात्रा विद्यापीठ चौक होकर मुख्य सड़क से गुजरते हुए अष्टघटी मोड़ के पास संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version