कार्यकर्ताओं के साथ विस चुनाव में जीत की नीति बना रहे प्रत्याशी
कार्यकर्ताओं के साथ विस चुनाव में जीत की नीति बना रहे प्रत्याशी
लखीसराय. जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लेकर चुनाव को लेकर दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी गयी है. पक्ष एवं विपक्ष के प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर बैठक कर अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए जुटे हुए हैं. सभी दल अपने अपने सहयोगी के साथ बैठक कर सभी को अलग-अलग रूप से मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र में गोल बंद करने का फार्मूला बता रहे हैं. वही पार्टी एवं दल के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी उनसे पीछे नहीं रहना चाह रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भी वोटर को गोलबंद करने के लिए अलग-अलग समीकरण एवं फार्मूला अपनाया जा रहा है. लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सूर्यगढ़ा का चुनाव काफी दिलचस्प बना हुआ है. इस विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं एक दो निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी एवं दल के बीच सेंधमारी करने में जुटे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में दलीय प्रत्याशियों के बीच लड़ाई की बात कही जा रही है, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार भी हम किसी से कम नहीं की ताल ठोक रहे हैं. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के दो दलों के बीच जंग छिड़ी हुई है. इस बार सत्तारूढ़ प्रत्याशी की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है. इस विधानसभा क्षेत्र में पक्ष एवं विपक्ष की लड़ाई कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि मतदाताओं का मन कब किसकी तरफ होगा यह कहना मुश्किल हो रहा है. एक तरफ महागठबंधन के लोग एकजुट होकर राजग गठबंधन के प्रत्याशी को टक्कर देने में जुटे हुए हैं. वहीं राजग द्वारा भी रणनीति चुपके-चुपके तैयार किया जा रहा है. चौक-चौराहे पर गठबंधन एवं महागठबंधन के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार की चर्चा भी जोरों पर है. एक तरफ महागठबंधन की नेता राजग गठबंधन के उम्मीदवार को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. वहीं दूसरी और राजग गठबंधन के उम्मीदवार भी मतदाताओं की बीच अपनी उपाधि को लेकर चर्चा का विषय बनते हुए नजर आ रहे हैं.
——————-अभी तक लखीसराय से 13 व सूर्यगढ़ा से मैदान में हैं आठ प्रत्याशी
लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहले चरण में आगामी छह नवंबर को चुनाव होना है. इसके लिए पिछले 17 अक्तूबर तक प्रत्याशियों का नामांकन लिया गया है. वहीं 20 अक्तूबर तक नामांकन वापस की अंतिम तिथि तय किया गया है. इस संबंध में एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि 20 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 19 एवं 20 अक्तूबर को नामांकन वापसी की तिथि तय की गयी है. अभी तक लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है. इस तरह लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड में आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. 20 अक्तूबर के तीन बजे अपराह्न के बाद सभी प्रत्याशियों का सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
