थानाध्यक्ष व सेक्टर पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने की बैठक
थानाध्यक्ष व सेक्टर पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने की बैठक
चानन. बीडीओ प्रिया कुमारी ने अपने प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी व बीएलओ के साथ अलग-अलग बैठक की. जिसमें लखीसराय जिला में आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर गाइडलाइन दिया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में काम कर रही है. शत प्रतिशत मतदान को लेकर पहाड़ी क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना अध्यक्ष को भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने को कहा गया. निष्पक्ष को शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारी की गयी है. बीएलओ के साथ बैठक करते हुए मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
