बाबा राजाराम कॉलेज में प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित
बाबा राजाराम कॉलेज में प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित
लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड के केडी नगर मतासी में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज के विभिन्न कोर्सों में सत्र 2025-26 के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. कॉलेज के संस्थापक श्रवण कुमार ने बताया कि उनके संस्थान में प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. ताकि गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्रा भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर इसमें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सके. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में मेडिकल क्षेत्र के नर्सिंग व फार्मेसी के विभिन्न कोर्सों जीएनएम, पोस्ट बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, डी फार्मा, एवं बी फार्मा में नामांकन के लिए 30 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष के ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत तक की छूट की व्यवस्था रखी गयी है. इसके लिए ऑन लाइन अप्लाई के लिए कॉलेज के वेबसाइट पर एवं फेसबुक के कॉलेज आईडी पर भी किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
