शहर के दोनों बस स्टैंड की नीलामी आज
विद्यापीठ चौक स्थित आंबेडकर बस पड़ाव के लिए अभी तक चार लोगों के द्वारा टेंडर डाला गया है.
-पुराने संवेदक को नहीं किया जायेगा टेंडर में शामिल -अभी तक आठ संवेदक डाल चुके है टेंडर, टेंडर की प्रक्रिया तय सरकारी राशि से होगी शुरू -नप के सभागार में होगा बस स्टैंड के टेंडर, नप ईओ एवं सभापति की रहेगी मौजूदगी लखीसराय. शहर के दोनों बस पड़ाव का नीलामी बुधवार को किया जायेगा. इसके लिए नगर परिषद के द्वारा तैयारी की गयी है. नगर परिषद सभागार में सात जनवरी को दोनों बस पड़ाव का नीलामी का टेंडर पूर्व से निकाला जा चुका है. विद्यापीठ चौक स्थित आंबेडकर बस पड़ाव के लिए अभी तक चार लोगों के द्वारा टेंडर डाला गया है. जिसमें बड़हिया प्रतापपुर निवासी विनय कुमार, सूर्यगढ़ा रामपुर के पिंटू कुमार, शेखपुरा निवासी श्रीराम कुमार एवं महिसोना निवासी गौतम कुमार तथा नया बाजार बाइपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव के लिए चार लोगों द्वारा डाले गये टेंडर में हसनपुर निवासी राजीव कुमार, रामपुर निवासी पिंटू कुमार, प्रतापपुर निवासी विनय कुमार, शेखपुरा निवासी श्रीराम कुमार के द्वारा टेंडर भरा गया है. दोनों बस पड़ाव का टेंडर तय की गयी सरकारी राशि से बोली शुरू किया जायेगा. आंबेडकर बस पड़ाव की 82 लाख 86 हजार 806 एवं बाइपास रोड लालू बस पड़ाव की 82 लाख 93 हजार 461 रुपये से बोली शुरू की जायेगी. संवेदक दीपक सिंह के द्वारा लालू बस पड़ाव एक करोड़ 62 लाख 81 हजार एवं आंबेडकर बस पड़ाव एक करोड़ 21 लाख 31 हजार की बोली लगाकर बस पड़ाव लिया गया था, लेकिन पूरी राशि जमा नहीं होने के कारण पड़ाव का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया. नप ईओ रमन कुमार ने बताया कि टेंडर की बोली में दीपक सिंह एवं राजू साव को शामिल नहीं किया जाना है. सभापति, उप सभापति एवं नप ईओ की उपस्थिति टेंडर की बोली नगर परिषद के सभागार में एक बजे दिन से लगायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
