आशा कार्यकर्ताओं ने भुगतान नहीं होने पर धरना की दी चेतावनी
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (सेवांजलि) की जिला शाखा लखीसराय ने आशा कार्यकर्ताओं के लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर नाराजगी जतायी है
लखीसराय. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (सेवांजलि) की जिला शाखा लखीसराय ने आशा कार्यकर्ताओं के लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर नाराजगी जतायी है. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (सेवांजलि) के जिला संयोजक नागेश्वर यादव ने सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि बीते पांच माह से आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. संघ का कहना है कि आशा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, लेकिन समय पर मानदेय और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से उनका मनोबल गिर रहा है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा भुगतान से संबंधित निर्देश जारी किये जाने के बावजूद जिला स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो 16 जनवरी से जिला कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
