एचआईवी/एड्स एवं रक्तदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
सदर अस्पताल लखीसराय के तत्वावधान में शनिवार को पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा के प्रांगण में एचआईवी/एड्स एवं रक्तदान विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सदर अस्पताल के तत्वावधान प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में किया गया कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
बड़हिया. सदर अस्पताल लखीसराय के तत्वावधान में शनिवार को पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा के प्रांगण में एचआईवी/एड्स एवं रक्तदान विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी तथा सदर अस्पताल के कार्यक्रम प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार की देखरेख में हुआ. मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा सहित उत्तर टोला मध्य विद्यालय एवं हरिजन टोला मध्य विद्यालय के करीब दो सौ छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भागीरथ झा के स्वागत भाषण से हुई. स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, संक्रमण से बचाव के उपाय, रक्तदान की सुरक्षा, मिथक और सत्य तथा ‘रेड रिबन अभियान’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एड्स का कोई स्थायी इलाज नहीं है, केवल जागरूकता और सावधानी ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है. नोडल शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाने का आधार है. उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे इस संदेश को अपने परिवार और समाज तक पहुंचायें ताकि किसी भी तरह का भेदभाव समाप्त हो सके. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. सही उत्तर देने वाले 10 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें पीयूष कुमार, छोटी कुमारी, रानी कुमारी, मानव कुमार, सोनाली कुमारी, अनामिका कुमारी, मयंक कुमार, नमन कुमार, चंदा कुमारी एवं साकेत कुमार को प्रोत्साहन स्वरूप उपकार प्रकाशन की पुस्तिका प्रदान की गयी. अंत में सभी प्रतिभागियों ने “एड्स मुक्त समाज” का संकल्प लिया और रेड रिबन प्रतीक लगाकर जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक चुनचुन कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, संजीव कुमार, कुमार चौधरी, हमारी ज्योति, धीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, वेलाल अहमद, संजय कुमार शर्मा, रवि कुमार एवं बृज विहारी सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं परामर्शी गुड्डू कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
