कवैया स्थित किऊल नदी में युवक डूबा, लापता
कवैया स्थित किऊल नदी में युवक डूबा, लापता
लखीसराय. कवैया के समीप किऊल नदी में एक युवक के डूबने की सूचना है. बताया जा रहा है कि किऊल नदी के गहरे पानी में चले जाने से लापता युवक का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर पहुंची कवैया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. बताया जा रहा है कि कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 के निवासी राजकुमार मांझी के 30 वर्षीय सहदेव मांझी स्नान करने किऊल नदी अपराह्न दो बजे गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. मुहल्ले के कुछ लोग भी किऊल नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे. सहदेव को डूबते हुए वे सब चिल्लाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. अन्य लोगों को जानकारी दी. जब तक वह गहरे पानी में चला गया. मुहल्ले वासियों ने बताया कि वह टोटो चलता था. सहदेव मांझी टोटो चलाकर आया था एवं स्नान करने के लिए किऊल नदी गया था कि स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम रात तक पहुंच जायेगी, जिसके बाद सुबह से युवक की खोज में जुट जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
