बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 27, 2025 9:28 PM

बड़हिया. मोकामा-किऊल रेलखंड पर बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव रेलवे डाउन लाइन पर मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. शव पोल संख्या 437/32 के पास पाया गया. ग्रामीणों ने रेल पटरी के किनारे पड़े शव को देखकर तुरंत जीआरपी और बड़हिया थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि मृतक मानसिक रूप से अस्थिर था और संभवतः ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई. मृतक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. वह जींस और कमीज पहने हुए था. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा. मृतक की पहचान के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है