नगर में दो दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का होगा आयोजन

नगर में दो दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का होगा आयोजन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 28, 2025 6:53 PM

बड़हिया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में आगामी एक व दो अक्तूबर को दो दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया जायेगा. सेवा केंद्र प्रभारी बीके रोशनी बहन ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन शाम सात बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. इस दौरान श्रद्धालुजन मां दुर्गा, मां सरस्वती व मां लक्ष्मी के चैतन्य स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे. बीके रोशनी बहन ने बताया कि यह आयोजन न सिर्फ आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर देगा बल्कि भक्तों के लिए नवरात्र के पावन माहौल को और भी रोचक बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है